शाम के 7 बजे।
मंदिर के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे।
तभी 3 साधु आए और मंदिर में गए।
उजाला करने के लिए उन्होंने एक दिया जलाया।
एक साधु के मन में आया कि, क्यूँ ना बच्चों की परीक्षा ली जाए।
उन्होंने एक 8-10 साल के बालक को बुलाया...
.
.
..
.
.
.
.
जलता दिया उसके करीब रख दिया और बोले,
" बोल बेटा, ये ज्योति कहाँ से आई ?? "
.
.
.
.
.
बालक ने कुछ देर साधु के चेहरे की ओर देखा,
फिर उस जलते दिये की ज्योति को देखा और फिर,
एक फूँक मारकर ज्योति को बुझा दिया।
.
.
.
.
.
फिर साधु से बोला---" पहले आप मुझे बताइए बाबा कि...
.
.
.
.
ज्योति कहाँ गई ?? "
.
.
.
.
साधु ने बालक को साष्टांग दंडवत प्रणाम किया, और कहा---" तुम महान हो बेटा, भविष्य में तुम खूब तरक्की करोगे और तुम्हारी कीर्ति दूर दूर तक फैलेगी। "
और आज वही बालक बडा हो कर
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
आप सबको ये मेसेज कर रहा है।।
🙏🙏
😀😃😀😃😜😀😃😀😃
إرسال تعليق